ट्रंप के फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका, एक झटके में एक हजार कर्मचारी बर्खास्‍त

वाशिंगटन/ढाका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसलों का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। अब उनके फैसले से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। अमेरिकी सरकार ने बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी है।

बांग्लादेश में अमेर‍िका की मदद से चलने वाली एजेंसियां ऑफिस बंद कर रही हैं, इसका नतीजा वहां के युवाओं पर पड़ रहा है। हाल ही में एक एजेंसी ने अचानक अपनी सेवाएं बंद करने का एलान क‍िया और एक साथ 1000 से ज्‍यादा लोगों को बर्खास्‍त कर द‍िया। कई और एजेंसियां लाइन में खड़ी हैं।

बांग्लादेश में इस कंपनी पर पड़ा ज्यादा असर

अमेर‍िकी मदद रुकने का पहला असर बांग्लादेश के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च (ICDDR) पर पड़ा है। बता दें कि बांग्लादेश में ICDDR ने अपने हजार से ज्‍यादा कर्मचार‍ियों को बर्खास्‍तगी के लेटर पकड़ द‍िए हैं। ये सभी कर्मचारी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की मदद से चलने वाले प्रोग्राम में काम कर रहे थे।

अमेरिकी सरकार ने रोक दिया फंड

इनमें से ज्‍यादातर अध‍िकारी और कर्मचारी कांट्रेक्‍ट पर थे, लेकिन हजारों रुपये महीने की सैलरी ले रहे हैं। अब इनके ल‍िए नई नौकरी तलाशना आसान नहीं होगा। ICDDR के सीनियर मैनेजर एकेएम तारिफुल इस्लाम खान ने इस बात की पुष्टि की है क‍ि सभी कर्मचार‍ियों को नौकरी से निकाल द‍िया गया है।

उन्‍होंने कहा, अमेर‍िकी सरकार ने फंड रोक दी है। हमें अगली योजनाओं के ल‍िए कोई फंड नहीं मिलेगा। इसल‍िए हम अब क‍िसी प्रोजेक्‍ट पर काम नहीं कर सकते। हमारे पास इतना फंड नहीं क‍ि इन लोगों को सैलरी दे सकें।

60 से ज्यादा NGOs वित्तीय सहायता पर निर्भर

बांग्लादेश में लगभग 60 से ज्यादा NGOs अमेरिकी वित्तीय सहायता पर निर्भर थीं। अब उनके सामने वित्तीय संकट गहराता जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को नौकरी गंवाने का खतरा रहा है।

अमेरिकी फंडिंग के अलावा, अन्य पश्चिमी देशों की कंपनियां भी बांग्लादेश में अपने निवेश पर फिर से विचार कर रही हैं। इससे आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था और अधिक मुसीबत में आ सकती है।

Back to top button