ऑपरेशन सिंदूर: सर्वदलीय बैठक आज, पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में दहशतगर्दों के नौ ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।

सरकार ने इस ऑपरेशन के दौरान मरने वाले आतंकियों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में उनकी संख्या 70 से अधिक बताई गई है।

भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीमा की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विमर्श होगा।

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीमा पार से गोलाबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया और गोले और मोर्टार दागे। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

सुप्रीम कोर्ट के जज ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने में असाधारण बहादुरी के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।

Back to top button