अहमदाबाद विमान हादसा: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे PM, मंत्री-अधिकारियों से ली जानकारी

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे की जगह पर पहुंचकर मंत्रियों और अधिकारियों से गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे की जानकारी ली।

पीएम मोदी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री रामनोहन नायडू, गुजरात के गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री उस जगह भी गए जिस हॉस्टल पर विमान गिरा था।

बता दें कि इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 266 लोगों की मौत हुई है।

इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। बाकी हताहत लोग विमान के क्रैश होते समय मेघाणीनगर में घटनास्थल पर मौजूद थे।

एअर इंडिया ने फ्लाइट संख्या- AI171 पर सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की सहायता करने और उनकी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।

अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर 13.38 बजे टेकऑफ हुआ था।

एअर इंडिया के मुताबिक बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों समेत ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक शामिल थे।

PM मोदी ने विमान हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति रमेश विश्वास से भी मुलाकात की।

विमान का मलबा बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से लटका हुआ है। प्रधानमंत्री ने जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए आज विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

विमान दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल से रवाना हुए। ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी अहमदाबाद के घरेलू हवाई अड्डे पर पहुंचे।

Back to top button