
नई दिल्ली। लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरु होगी। माना जा रहा है कि इस चर्चा की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, इस चर्चा में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा होने की संभावना है।
किरेन रिजिजू ने किया पोस्ट
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा कि जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस ने जारी किया है व्हिप
इस चर्चा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
लोकसभा में होने वाली इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उपस्थित रहने की संभावना है। चर्चा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से जानकारी सामने आएगी।
आज मानसून सत्र का छठा दिन
आज संसद के मानसून सत्र का छठा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने की आशंका है। पहले हफ्ते में पांच दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है।
विपक्षी दलों के सांसद बिहार में मतदाता सूची के SIR पर आक्रामक हैं और सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। यही कारण है कि सांसदों ने सदन के भीतर से लेकर संसद परिसर तक जमकर हंगामा किया है।