1990 के सरला भट्ट हत्याकांड में SIA की छापेमारी, यासिन मलिक के घर भी दबिश

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रदेश जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में मंगलवार को नौ जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी 1990 के दौरान एक कश्मीरी हिंदू महिला सरला भट्ट की हत्या से संबंधित मामले की जांच में हो रही है।

बता दें कि सरला भट्ट, दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग की रहने वाली थी। वह शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा श्रीनगर नगर में नर्स थी। उसे अप्रैल 1990 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था।

आतंकियों ने उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसके शव को डाउनटाउन श्रीनगर की सड़क पर फेंक दिया था।

जम्मू कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी ने 1990 में कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट हत्याकांड में मंगलवार को कई जगहों पर छापा मारा है।

ये हत्याकांड 35 साल पहले हुआ था। जांच टीम ने यासीन मलिक के घर पर भी रेड की है। एसआईए की टीम मध्य कश्मीर पहुंची है।

Back to top button