ट्रंप के बाद अब PM मोदी का पोस्ट, अमेरिका से रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें की थी। उन्होंने पहले कहा था कि हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत से अमेरिका का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।

पीएम मोदी का पोस्ट

अब ट्रंप के बाद पीएम मोदी ने भी पोस्ट किया है और भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद कहते हुए कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता साकारात्मक है।

क्या कहा था ट्रंप ने?

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बहुत खास संबंध बताते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस वक्त पीएम मोदी के कुछ कदम पसंद नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने साफ किया कि दोनों देशों के रिश्तों में कोई दरार नहीं है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत के साथ रिश्तों को फिर से मजबूत करने को तैयार हैं, तो उन्होंने कहा, मैं हमेशा रहूंगा। मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं। बस इस वक्त जो वो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं, लेकिन भारत-अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

Back to top button