‘POK लेने के लिए 6 करोड़ बलूच आपके साथ’, RoB ने राजनाथ के बयान का किया समर्थन

इस्लामाबाद। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के POK को लेकर दिए गये बयान से पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई है। रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान (RoB) के नेताओं ने बयान जारी करते हुए उनके बयान का स्वागत और समर्थन किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा था कि भारत बिना किसी आक्रामक कदम के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर नियंत्रण वापस पा लेगा, क्योंकि इस क्षेत्र के लोग मौजूदा सरकार से आजादी की मांग कर रहे हैं।

मोरक्को में प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि “POK अपने आप हमारा होगा। POK में मांगें उठने लगी हैं, आपने नारेबाजी सुनी होगी।” राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने पांच साल पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भी यही बात दोहराई थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान ने बलूचिस्तान के उन नेताओं में जोश भर दिया है, जो लगातार पाकिस्तान से अपनी आजादी के लिए जंग लड़ रहे हैं। RoB ने बयान जारी करते हुए उनके बयान का समर्थन किया है।

बलूच नेता मीर यार बलूच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजनाथ सिंह के बयान का समर्थन करने वाला बयान जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि “बलूचिस्तान गणराज्य भारत के रक्षा मंत्री के बयान की सराहना करता है।”

बलूच नेताओं ने क्यों किया राजनाथ के बयान का समर्थन

RoB लगातार पाकिस्तान से आजादी हासिल करने के लिए जंग लड़ रहा है। इसने कई बार सार्वजनिक तौर पर भारत से मदद मांगी है, लेकिन भारत ने सार्वजनिक तौर पर बलूचों की कभी भी मदद नहीं की है।

बलूच नेताओं की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “हम राजनाथ सिंह जी के हालिया नीतिगत वक्तव्य का तहे दिल से स्वागत और समर्थन करते हैं, जिसमें कहा गया है कि “POK अपने आप हमारा होगा। POK में मांगें उठने लगी हैं, आपने नारेबाजी सुनी होगी”।”

बयान में आगे कहा गया है कि “हमारा मानना है कि POK का भारत में फिर से एकीकरण न सिर्फ एक ऐतिहासिक आवश्यकता है, बल्कि पाकिस्तान की भ्रष्ट और कट्टरपंथी सेना के अवैध कब्जे में POK के लोगों द्वारा दशकों से झेली जा रही पीड़ा को समाप्त करने की दिशा में एक उचित कदम भी है।”

रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान के बयान में आगे कहा गया है कि “बलूचिस्तान गणराज्य अपने उचित मकसद में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि POK का भारत में फिर से एकीकरण स्थिरता लाएगा, सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करेगा और पाकिस्तान के छद्म युद्धों के नेटवर्क को ध्वस्त करेगा।

जिस प्रकार भारत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में साहसिक संकल्प दिखाया है, हमें विश्वास है कि अपने क्षेत्र को फिर से हासिल करने की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता बलूच, सिंधी और पश्तून राष्ट्रों को पाकिस्तान के दमनकारी शासन से खुद को मुक्त करने के संघर्ष में प्रेरित करेगी और ऐसे ऐतिहासिक निर्णयों की दुनिया भर में सराहना की जाएगी।”

बता दें कि बलूचिस्तान के लोग दशकों से पाकिस्तान से आजादी हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान में क्रूर अभियान चलाते हुए हजारों लोगों की हत्या कर दी है।

Back to top button