एकता दिवस पर गणतंत्र दिवस जैसी भव्य परेड, PM मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

केवडिया। देश के प्रथम गृहमंत्री व उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए।

बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। पीएम मोदी आज सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति पर पहुंचे और फूल चढ़ाकर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।

निकाली गई भव्य परेड

इसके बाद वह पास की एक जगह के लिए निकल गए, जहां उनका वहां मौजूद लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाने और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखने का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस साल के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की नेशनल यूनिटी डे परेड शामिल है।

गणतंत्र दिवस की परेड की तरह निकाली गई परेड

इस परेड में BSF और CRPF जैसे पैरामिलिट्री फोर्स और अलग-अलग स्टेट पुलिस फोर्स की टुकड़ियां शामिल रहीं। इस साल यह कार्यक्रम और भी खास हो गया है क्योंकि एकता दिवस परेड को गणतंत्र दिवस की परेड की तरह निकाला जा रहा है।

Back to top button