जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, कई इलाकों का AQI ‘बेहद खराब’; सांस लेने में आ रही मुश्किलें

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। शनिवार सुबह 7 बजे शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 7 बजे तक कई इलाकों में AQI 350 से ऊपर रहा।

आनंद विहार में 355, अशोक विहार 358, बवाना 403, बुरारी 373, जहांगीरपुरी 365, मुंडका 377 और वजीरपुर 378 जैसे इलाकों में AQI सबसे ज्यादा रहा।

द्वारका में 320 दर्ज हुआ, लेकिन यह भी ‘खराब’ श्रेणी में ही है। सर्दी बढ़ने के साथ धुंध और प्रदूषण में और इजाफा होने की आशंका है।

Back to top button