पीएम मोदी ने बनारस स्टेशन से चार वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, गूंजा हर- हर महादेव

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई। पीएम के हरी झंडी दिखाते ही यात्रियों ने हर- हर महादेव के जयकारे लगाए।

इनमें से एक बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कई मायनों में खास बन गई है। एक ओर जहां इस ट्रेन के साथ 8 का मूलांक जुड़ा है वहीं आध्यात्मिक रूप से भी इस ट्रेन का संचालन महत्वपूर्ण है।

इन रूटो पर चली नई वन्दे भारत

प्रधानमंत्री मोदी का बनारस रेलवे स्टेशन पर सीएम योगी ने स्वागत किया। यहां से पीएम चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों के रूट हैँ, बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट।

8 कोच के साथ चलाई जाएगी वंंदे भारत ट्रेन

बनारस से खजुराहो तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अभी 8 कोच के साथ चलाई जाएगी, जिसको आगे चलकर यात्रियों की संख्या को देखते हुए बढ़ाया जाएगा। सफर के दौरान यह ट्रेन तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों (विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूटधाम) से होकर गुजरेगी।

Back to top button