
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित NCR में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, ग्रेप-3 लागू होने के बाद बुधवार सुबह सात बजे दिल्ली का AQI 413 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने पांचवीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश दिया है।
इस बीच, बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों का 400 के पार यानी AQI गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। आनंद विहार में 438, अलीपुर में 431, बवाना में 451, बुराड़ी में 439,
चांदनी चौक में 449, द्वारका में 423, आईटीओ में 433, जहांगीरपुरी में 446, इंडिया गेट के पास 408, नरेला में 437 और लोधी रोड के आसपास 401 दर्ज किया गया।
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 371, गाजियाबाद के वसुंधरा में 337, इंदिरापुरम में 304 और गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 368 रिकॉर्ड किया गया है।
इससे पहले, कल मंगलवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 428 रहा, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं, 425 एक्यूआई के साथ नोएडा दूसरे नंबर पर रहा।
ग्रेप-3 के तहत कई प्रतिबंध लागू
दिल्ली NCR में GRAP-3 के लागू होने के साथ कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें BS-3 पेट्रोल व बीएस चार डीजल के चारपहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, दिव्यांग लोग व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दोनों ही श्रेणी की गाड़ियां चला सकेंगे। निर्माण और विध्वंस पर प्रतिबंध रहेगा।
पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल के बजाय ऑनलाइन तरीके से घर पर ही पढ़ाई कराई जा सकेगी। इसके साथ ही ईंट भट्ठे, हाट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर को बंद किया जाएगा।





