
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट गहराता जा रहा है। राजधानी में धुंध की मोटी परत छाए रहने के साथ हवा बृहस्पतिवार (20 नवंबर) को भी खतरनाक स्थिति में बनी हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के दर्ज किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 399 रिकॉर्ड किया गया है।
पंजाबी बाग इलाके के आस-पास AQI ‘गंभीर’ कैटेगरी में 439, आनंद विहार में 420, बवाना में 438, बुराड़ी में 414, जहांगीरपुरी में 451 और वजीरपुर में 477 दर्ज किया गया है।
इसके अलावा अलीपुर में इसके अलावा अलीपुर में AQI 366, चांदनी चौक में 418, आईटीओ में 400, द्वारका में 411, नरेला में 392 रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 348 गाजियाबाद के वसुंधरा में 430, इंदिरापुरम में 428 और गुरुग्राम सेक्टर-51 में 342 दर्ज किया गया है।
इससे पहले, बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ”गंभीर” श्रेणी के करीब पहुंच गई थी और शहर का औसत AQI बढ़कर 392 दर्ज किया गया था। 366, चांदनी चौक में 418, आईटीओ में 400, द्वारका में 411, नरेला में 392 रिकॉर्ड किया गया है।





