
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित NCR में दीपावली के बाद से जहरीली हुई हवा से अब तक राहत नहीं मिल सकी है। राजधानी में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज मंगलवार 25 नवंबर को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 363 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) का आदेश जारी किया।
शेष 50 फीसदी कर्मचारी दफ्तर जाकर काम कर सकेंगे। यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से निर्धारित GRAP-3 के तहत लिया गया है।
कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में जहरीले स्मॉग की परत छाई हुई है और यहां AQI 402 दर्ज किया गया है, जिसे ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है।
इसके अलावा रोहिणी में AQI 416, जहांगीरपुरी और वजीरपुर में एक्यूआई 400 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल इलाके में AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में 323 और आईटीओ इलाके में 380 रिकॉर्ड किया गया है।
अलीपुर में 361, बवाना में 388, बुराड़ी में 382, चांदनी चौक में 354 और द्वारका में 379 दर्ज किया गया है।
इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में AQI 352, गाजियाबाद के वसुंधरा में 373 और गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 338 दर्ज किया गया है।
इससे पहले, सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 382 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। जहरीली हवा से अभी सप्ताह भर राहत मिलने का आसार नहीं हैं।





