मैदान पर धोनी जैसा ‘दर्द’ झेल रहे हैं कोहली, पहले वनडे के बाद खुलकर की बात

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई। लेकिन इस जीत के बाद कोहली ने फैंस की दीवानगी से जुड़ी एक ऐसी ‘अनोखी समस्या’ का जिक्र किया, जिसका सामना एमएस धोनी को भी करना पड़ता है।

विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी बनी सिरदर्द!

दरअसल, जब वडोदरा के बड़ौदा के बीसीए (BCA) स्टेडियम में रोहित शर्मा आउट हुए तो कोहली को बैटिंग के लिए मैदान पर आता देख पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा। आमतौर पर विकेट गिरने पर सन्नाटा छा जाता है, लेकिन कोहली के मैदान पर आते ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था।

कोहली ने बताया कि यह ठीक वैसा ही अनुभव है जैसा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के दौरान होता है, जहां टीम का विकेट गिरने के बावजूद फैंस धोनी के आने की खुशी में इस कदर शोर मचाते हैं कि मैदान पर तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है।

जडेजा भी जाहिर कर चुके नाखुशी

फैंस की इस दीवानगी को लेकर रवींद्र जडेजा भी सीएसके में रहते हुए अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। मैच के बाद जब विराट कोहली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फैंस का ये बर्ताव पसंद नहीं हैं।

कोहली के मुताबिक, जब एक खिलाड़ी आउट होकर वापस जा रहा होता है तो उसी वक्त दर्शक शोर मचाकर जश्न मनाते हैं, तो उस खिलाड़ी के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है।

कोहली ने आगे ये भी कहा, सच कहूं तो, मुझे यह अच्छा नहीं लगता। मैं इस बात को समझता हूं, लेकिन मुझे इसकी खुशी नहीं होती। बिल्कुल ऐसा ही धोनी भाई के साथ भी होता है।

जो खिलाड़ी आउट होकर बाहर जा रहा होता है, उसके लिए यह अहसास अच्छा नहीं है। मैं फैंस के उत्साह को समझ सकता हूं, लेकिन मैं इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता।

हालांकि, कोहली ने फैंस के प्रति अपना आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। यह एक आशीर्वाद है कि मैं वही काम कर पा रहा हूं जिसका सपना मैंने बचपन में देखा था, और मेरे खेल से इतने सारे लोगों के चेहरे पर खुशी आती है।

Back to top button