
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) लखनऊ शाखा द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2026 को IMA भवन, लखनऊ में “CME on Medico Legal” एवं नववर्ष समारोह का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों को चिकित्सा से जुड़े विधिक पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना तथा नववर्ष के अवसर पर आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।
CME सत्र के मुख्य वक्ता डॉ नीरज गुप्ता रहे, जो एक चिकित्सक होने के साथ-साथ अधिवक्ता भी हैं। उन्होंने medico legal विषयों पर महत्वपूर्ण और व्यावहारिक जानकारी साझा की।
अपने व्याख्यान में उन्होंने चिकित्सा अभ्यास के दौरान उत्पन्न होने वाली कानूनी चुनौतियों, आवश्यक सावधानियों और उनके समाधान पर स्पष्ट एवं उपयोगी मार्गदर्शन दिया, जिसे उपस्थित चिकित्सकों ने सराहा।CME सत्र के उपरांत नववर्ष समारोह के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लगभग 30 चिकित्सकों ने गायन और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और उत्साह से भर गया।
डॉ शाश्वत सक्सेना, डॉ दर्शन बजाज, डॉ निरुपमा, डॉ पूजा गुलाटी, डॉ तन्वी पालीवाल, डॉ अंकुर बजाज, डॉ नयीम, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ अर्चना दीक्षित,
डॉ आभा दलेला, डॉ रितेश श्रीवास्तव, डॉ पी. के. गुप्ता, डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ रवि लेले, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ शशि राय, डॉ अलका सिंह, डॉ राजीव सक्सेना,
डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ शान्या दीक्षित, डॉ स्वाति पाठक एवं डॉ पूजा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने यह सिद्ध किया कि उत्कृष्ट चिकित्सक होने के साथ-साथ उनमें एक संवेदनशील और रचनात्मक कलाकार भी निहित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी. के. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश, जोन-3 रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ राजकुमार श्रीवास्तव, IMA सीतापुर तथा डॉ रुकसाना खान, पूर्व अध्यक्ष, IMA लखनऊ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता IMA लखनऊ के अध्यक्ष डॉ मनोज अस्थाना ने की।
सचिव डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ संजय सक्सेना सहित IMA से जुड़े शहर के लगभग 180 चिकित्सकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की।
IMA अध्यक्ष डॉ मनोज अस्थाना एवं सचिव डॉ श्वेता श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनके नेतृत्व को लेकर चिकित्सकों में सकारात्मक अपेक्षाएं व्यक्त की गईं।
सदस्यों ने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में एसोसिएशन और अधिक सशक्त होगी तथा इस प्रकार के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम चिकित्सकों को नई ऊर्जा और आपसी एकजुटता प्रदान करते रहेंगे।कार्यक्रम का समापन नववर्ष की शुभकामनाओं और आपसी संवाद के साथ हुआ।
IMA लखनऊ ने भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी CME एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।





