
प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति को आज मानते हुए भारी जनसमूह ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
संगम व अन्य स्नान घाटों पर भोर से ही पहुंचने श्रद्धालु लगे। मौसम साफ है और कोहरा भी नहीं है। इसका पूरा फायदा उठाते हुए देश भर से आये लोगों ने स्नान किया।
अनुमानित तौर पर कहा जा रहा है कि सुबह सात बजे तक लगभग दो लाख लोगों ने स्नान कर लिया, हालांकि प्रशासनिक आंकड़े आने अभी शेष है। घाट पर पुलिस कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिये अपनी अपनी टीम के साथ ड्यूटी निभाई।
जैसे ही अंधियारा छटा, और भगवान सूर्यदेव ने अपनी लालिमा बिखेरते हुए दर्शन दिए तो स्नान करने वालों का उत्साह बढ़ गया। सूर्य देव को जल अर्पित करने, ओम सूर्याय नमः का जाप करते हुए स्नान करने वाले उमंग से भर गए।
संगम नोज पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही डटे रहे और निगरानी तथा घाट खाली करने का निर्देश देते रहे। सुबह का उजाला होने तक स्नान शांतिपूर्ण तरीके से होता रहा।





