
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में आज शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच भयंकर कोहरा नजर आया। कोहरा इतना ज्यादा है कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम रही।
उधर, तापमान भी लगातार गिर रहा है, जिस वजह से पूरा एनसीआर सर्दी से जकड़ा हुआ है। आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली में छाया घना कोहराआज सुबह 6 बजे कोहरे में पालम में 800 m और सफदरजंग में 700 m विजिबिलिटी बताई गई, जबकि सात बजे पालम में स्थिति भयंकर हो गई।
पालम में सुबह सात बजे मध्यम कोहरे में 350m विजिबिलिटी देखी गई। वहीं, 7:30 बजे घना कोहरा छाए रहने से 150 m विजिबिलिटि बताई गई।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रही, जिस वजह से यातायात पूरी प्रभावित हुआ है।
जहां दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो उड़ानों पर भी असर पड़ा है। उधर, हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहन चालकों को लाइट और इंडिकेटर लाइट जलाकर ही चलना पड़ा।
प्रदूषण की मार भी झेल रही दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर को ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है।
आज भी दिल्ली और आसपास के शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। दिल्ली का औसत एक्यूआई आज सुबह 350 के पार रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के शहरों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।





