बॉक्स ऑफिस पर KKBKKJ का बुरा हाल, सात दिन में भी नहीं कमा पाई 100 करोड़

मुंबई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के फैंस के लिए ईद बेहद स्पेशल होती है। भाईजान इस खास मौके पर फिल्म रिलीज कर अपने फैंस को ईदी देते हैं। लेकिन इस ईद पर रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा हो गया।

फिल्म को रिलीज हुए अभी सात दिन ही हुए है, लेकिन KKBKKJ की रफ्तार धीमी पड़ गई है। गुरुवार को फिल्म ने एक हफ्ते में अब तक की सबसे कम कमाई (2.50 से 3.50 करोड़ के बीच) की है। KKBKKJ ने सात दिनों में देशभर में लगभग 90 करोड़ का नेट बिजनेस किया है।

ओपनिंग थी शानदार

21 अप्रैल को फिल्म रिलीज हुई और पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन भी कर लिया। हालांकि, वर्क डेज में KKBKKJ को सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। किसी का भाई किसी की जान ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ का बिजनेस किया था।

मंडे टेस्ट में हुई पास

वहीं, दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में तेजी आई। इसके साथ ही फिल्म ने शनिवार को 25.75 करोड़ और रविवार को 26.61 करोड़ का बिजनेस किया। मंडे टेस्ट में भी KKBKKJ ने ठीक-ठाक कलेक्शन करने की पूरी कोशिश की।

वर्क डेज में नहीं झेल पाई प्रेशर

देशभर में किसी का भाई किसी की जान ने सोमवार को 10.17 करोड़, मंगलवार को 6.12 करोड़ और बुधवार को 4.25 करोड़ का बिजनेस किया।

वीकेंड पर बढ़ सकता है कलेक्शन

KKBKKJ के कलेक्शन में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन ट्रेड पंडितों के मुताबिक इस वीकेंड पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर लगभग सभी फिल्मों को वर्क डेज की मार झेलनी पड़ती है।

Back to top button