देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर उप चुनाव की मतगणना का काम जारी है। छह राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 1700 वोटों की बढ़त बना रखी है
बता दें कि बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
छठवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585
भाजपा 1700 मतों से आगे
पांचवा राउंड
बीजेपी पार्वती दास 12436
कांग्रेस बसंत कुमार 307
यूकेडी अर्जुन देव 238
एसपी भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490
भाजपा 1091 मतों से आगे
चौथे राउंड में भाजपा 476 मतों से आगे
बीजेपी पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
यूकेडी अर्जुन देव 256
एसपी भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400
भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर
तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिली है।
बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241
तीसरे चरण की मतगणना जारी
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में दो चरणों की मतगणना हो चुकी है। अभी 12 चरणों की मतगणना बाकी है। दो चरणों में हुई मतगणना में कांग्रेस को बढ़त मिली है। तीसरे चरण की मतगणना शुरू हो गई है।