ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर दूर शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पर एक वैन में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। सभी वैन सवार दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।