ठंड से ठिठुरी दिल्ली, सीवियर कोल्ड डे की संभावना; ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार को दिल्ली में सुबह के तापमान में वृद्धि देखने को मिली तो दृश्यता के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज भी सीवियर कोल्ड डे रहने की संभावना जताई है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा

शुक्रवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं कहीं मध्यम तो कहीं घने कोहरे के असर से आईजीआई एयरपोर्ट पर तड़के साढ़े तीन बजे दृश्यता का स्तर 150 मीटर तक रह गया। सुबह साढ़े पांच बजे तक यही स्तर बना रहा। इसके बाद इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 300 मीटर तक आ गया।

दिन में खिलेगी धूप

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में आसमान साफ रहेगा। बीच बीच में धूप भी खिली रहेगी लेकिन कोहरे की हल्की परत के चलते उससे ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। अधिकतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है। ठिठुरन भरी ठंड दिल्ली वासियों को दिन भर ठिठुराती रहेगी।

आज भी नहीं मिली प्रदूषण से निजात

उधर नए साल के पांचवे दिन भी दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से निजात नहीं मिली। सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Back to top button