कन्नौज। उप्र के कन्नौज लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। यहां से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने भी बुधवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा दस अन्य लोगों ने भी पर्चे भरे हैं। इससे पहले भाजपा, बसपा समेत अन्य दल व निर्दलीय ने नामांकन कर चुके हैं।
सपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरुवार को नामांकन करेंगे। जिले में 25 अप्रैल तक ही नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिले में 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
22 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने नामांकन दाखिल किया था। 23 अप्रैल को मुहल्ला पठकाना निवासी सांसद सुब्रत पाठक ने भाजपा से एक सेट में नामांकन किया।
नेहा पाठक ने निर्दलीय किया नामांकन
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने निर्दलीय नामांकन किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से पूर्व सांसद रामबख्श सिंह ने भी नामांकन किया है। इसी पार्टी से उनके बेटे आलोक वर्मा ने भी पर्चा भरा है। बुधवार को बसपा प्रत्याशी इमरान ने दूसरे सेट से नामांकन किया है।
बुधवार को इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन
1- कन्नौज के मुहल्ला पठकाना निवासी नेहा पाठक निर्दलीय
2- कानपुर निवासी बसपा के इमरान बिन जफर
3- सैय्यदपुर सकरी पोस्ट मियागंज निवासी इरफान अली निर्दलीय
4- कन्नौज के मुहल्ला आंबेडकर नगर निवासी राज कठेरिया निर्दलीय
5- कानपुर देहात के बरिवन निवादा निवासी शैलेंद्र कुमार भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी
6- छिबरामऊ के बस्तीराम निवासी सुनील भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
7- महादेवपुर्वा निवासी आलोक कुमार वर्मा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
8- रामबख्श सिंह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
9- छिबरामऊ के मेदेपुर निवासी अंकुर प्रताप सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल
10- हरेईपुर निवासी राम लखन अनारक्षित समाज पार्टी
11- मतौली गांव निवासी सिनोद कुमार ने निर्दलीय