मोदी 3.0 बनते ही बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स- निफ्टी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 09 जून को तीसरी बार केंद्र में सरकार बनते ही आज 10 जून को अपने पहले कारोबारी दिवस पर भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन शुक्रवार को दोनों सूचकांकों ने गिरावट से रिकवरी कर लिया था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 373.15 अंक की तेजी के साथ 77,066.51 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी  भी 115.40 अंक के बढ़त के साथ 23,405.60 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं , जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर हैं।

Back to top button