त्रिनिदाद। T20 विश्व कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा दिया है। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम का वेलिंग्टन का टिकट कट गया है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इस ग्रुप से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड का सफर यहीं समाप्त हो गया।
पापुआ न्यू गिनी की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान असद वाला तीन रन और टोनी उरा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लेगा सियाका और सेसे बाउ खाता नहीं खोल सके।
हीरी हीरी एक रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद चैड सोपर नौ रन और नोर्मन वानुआ (0) भी कुछ खास नहीं कर सके। दोनों रन आउट हुए। किपलिन डोरिगा 27 रन बना सके।
वहीं, सेमो कामिया ने दो रन बनाए। जॉन कारिको चार रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक को दो विकेट मिले। नूर अहमद को एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की पारी
सेमो कामिया ने इब्राहिम जादरान को क्लीन बोल्ड किया। जादरान खाता नहीं खोल सके। इसके बाद अली नाओ ने रहमनुल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। गुरबाज सात गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद नौवें ओवर में नॉर्मन वनुआ ने अजमतुल्लाह ओमरजई को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 46 रन की साझेदारी निभाई। नईब 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाकर और नबी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड की टीम का विश्व कप में रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर 37 साल बाद कीवी टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहले राउंड से ही बाहर हुई है। इससे पहले ऐसा 1987 वनडे विश्व कप में हुआ था, जब टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
वहीं, 1983 वनडे विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहला राउंड पार नहीं कर पाई थी। टी20 विश्व कप में हर बार टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में कामयाब रही है।