बजट से पहले हरे निशान पर खुला बाजार; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 24500 के पार

नई दिल्ली।  आज 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पेश करने के क्रम में अपना 7वां बजट पेश करेंगी। बजट भाषण 11 बजे शुरू होगा। हालांकि, इससे पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

बजट भाषण में आज कई ऐसे बड़े एलान हो सकते हैं, जिनका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ता नजर आएगा। सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार चढ़ या गिर सकता है।

बजट के दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

बजट के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 24,550 से ऊपर पहुंच गया।

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर ओपन

सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 80,695.43 पर खुला है। निफ्टी 53.40 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 24,562.70 पर रहा। करीब 1615 शेयरों में तेजी, 733 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स का हुआ था जिक्र

बीते दिन आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में कहा गया कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। शेयर बाजार में सट्टेबाजी की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।

बीते दिन कैसा रहा था शेयर बाजार

सोमवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच कारोबार कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 21.65 अंक या 0.09 फीसदी लुढ़क कर 24,509.25 अंक पर आ गया था।

Back to top button