भारत में भी कमला हैरिस की जीत के लिए हो रही दुआ, तमिलनाडु के इस गांव के लोग कर रहे प्रार्थना

थुलसेंद्रपुरम (तमिलनाडु)। अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। यहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस में कड़ा मुकाबला है। इस दिन का दोनों ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार था।

इस बीच जानकारी आई है कि भारतीय मूल की कमला हैरिस की जीत के लिए सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि भारत में भी उनके समर्थक प्रार्थनाएं कर रहे हैं। बता दें, हैरिस का भारत से बहुत गहरा नाता है।

8000 मील दूर वॉशिंगटन से गांव

अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए दक्षिण भारत के उनके पैतृक गांव के निवासी वॉशिंगटन से 8000 मील (13,000 किमी) से अधिक दूर एक हिंदू मंदिर में मंगलवार को चुनाव के दिन प्रार्थना करने की तैयारी कर रहे हैं।

किस गांव में रहते थे हैरिस के नाना?

बता दें, कमला हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन का जन्म एक सदी से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु के हरे-भरे थुलसेंद्रपुरम नामक छोटे गांव में हुआ था। मंदिर के पास एक छोटी सी दुकान चलाने वाले ग्रामीण जी मणिकंदन ने कहा कि आज मंदिर में एक विशेष प्रार्थना होगी। अगर वह (कमला) जीतती हैं तो जश्न मनाया जाएगा।

उपराष्ट्रपति के नाम का लगाया शिला लेख

गांव में सिर्फ उपराष्ट्रपति की जीत के लिए प्रार्थना नहीं हो रही, बल्कि उनके समर्थन में गांव में पोस्टर भी लगाए गए हैं। वहीं, मंदिर में, हैरिस का नाम एक शिला लेख भी लगाया गया है, जिसमें उनके नाना के साथ-साथ सार्वजनिक दान की लिस्ट भी है। मंदिर के बाहर एक बड़ा बैनर भी लगा है, जो चुनाव में ‘गांव की बेटी’ की सफलता की कामना करता है।

चेन्नई से क्या संबंध?

गौरतलब है, हैरिस के नाना पीवी गोपालन और उनका परिवार चेन्नई में रहने चला गया था, जहां उन्होंने रिटायर्मेंट तक एक हाई रैंक सरकारी ऑफिसर के तौर पर काम किया।

2020 में भी मना था जश्न

गौरतलब है कि तमिलनाडु का थुलसेंद्रपुरम गांव उस समय भी चर्चा में आया था, जब चार साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत हुई थी। साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी कमला हैरिस की जीत के लिए गांव में पूजा-पाठ हुई थी।

चुनाव नतीजे आने के बाद गांव के लोगों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया और खाना भी खिलाया था। गौरतलब है कि अमेरिका में आज यानी पांच नवंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच मतदान शुरू होंगे।

Back to top button