कमजोर पड़ गई ‘सिंघम’ की दहाड़, 11वें दिन सिंगल डिजिट में सिमटी कमाई

नई दिल्ली। निर्देशक रोहित शेट्टी की मेगा बजट फिल्म सिंघम अगेन को दीवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ और दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के अजय देवगन की इस मूवी ने अपनी दावेदारी जरूर पेश की, लेकिन दूसरे रविवार के बाद कहानी कुछ और बयां कर रही है।

गिर गया सिंघम अगेन का कलेक्शन

रिलीज के 11वें दिन सिंघम अगेन की फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है, जो यकीनन तौर पर मेकर्स की चिंता का बढ़ा सकती है। माना जा रहा था कि दूसरे वीकेंड के बाद सोमवार को सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कटौती देखी जा सकती है और फिलहाल वो हो गया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सोमवार को अजय देवगन और करीना कपूर की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने करीब 4.25 करोड़ का कारोबार किया है, जो बीते दिनों की तुलना में सबसे कम है।

इस तरह से अब सिंघम अगेन की कमाई का सिलसिला सिंगल डिजिट में आ धमकी है। एक मोटे बजट (400 करोड़) की फिल्म होने के नाते कलेक्शन की ये लेटेस्ट रिपोर्ट मेकर्स के लिए सिरदर्द बढ़ाने का काम कर सकती है। मल्टीस्टारर इस इस मूवी के कमाई का स्तर इस तरह से नीचे की तरफ आएगा, इस बात की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी।

इतना हुआ सिंघम अगेन का कलेक्शन

रिलीज के 11वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब सिंघम अगेन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 230 करोड़ हो गया है। अन्य मूवीज की तुलना में कमाई का ये आंकड़ा काफी बड़ा है, लेकिन जब कोई फिल्म बड़े बजट में बनी हो तो ये आंकड़े कम लगते हैं। सिंघम अगेन के मामले में भी कुछ ऐसा ही है।

Back to top button