‘बाप विधायक हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं’; कानून की धज्जियां उड़ा रहे MLA के बेटे पर केस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा है। इनमें एक युवक आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है।

पुलिस के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर नजर आए, जो गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।  

एक लड़के ने बताया कि वह आप (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उसने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह AAP विधायक का बेटा है।

इसके बाद पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो अमानतुल्ला खान के बेटे कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात एसएचओ (SHO) से कराई।

बाद में लड़के अपना नाम-पता बताए बगैर चले गए। दिल्ली पुलिस के ASI के अनुसार, उनकी बुलेट थाने ले आए। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। उनकी बाइक को कानून के तहत जब्त कर लिया गया है।

Back to top button