म‍िल्‍कीपुर में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, अवधेश प्रसाद बोले- हारेगी भाजपा ही

अयोध्या। अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव में बुधवार पांच फरवरी को मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है। जनादेश का आज पता चल जाएगा और मिल्कीपुर को नया विधायक मिलेगा, जो तीसरी बार उपचुनाव से चुन कर आएगा। यह विधायक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18वां जनप्रतिनिधि होगा।

समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा उम्मीदवार के बीच रहा है।

मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन व निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है।हालांकि, मिल्कीपुर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान कर उपचुनाव में कम वोटिंग की धारणा को तोड़ दिया है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। 

चौथे राउंड की गिनती पूरी, 11635 वोट से बीजेपी आगे

म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को म‍िला है। चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी 11635 वोट से आगे चल रही है।

सपा सांसद का दावा- धांधली के बावजूद हारेगी भाजपा

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।”

ब्रजेश पाठक ने क‍िया जीत का दावा

उप्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं… समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।”

Back to top button