पाक और आतंकियों को थैंक्स कहने वाला नौशाद गिरफ्तार, समाज ने किया बहिष्कार

बोकारो (झारखंड)। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद झारखंड के बोकारो के रहने वाले वाले नौशाद आलम ने पाकिस्तान और आतंकवादियों का समर्थन किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नौशाद के इस व्यवहार से मुस्लिम समुदाय के लोग भी बहुत नाराज़ है।

सामाजिक बहिष्कार और कड़ी सजा की मांग

मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद नौशाद के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है और उसके लिए कड़ी सजा की मांग की है। मुस्लिम समाज ने यह फैसला मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी में एक बैठक के बाद लिया।

नौशाद के परिवार से तोड़ लिए सारे संबंध

मुस्लिम समाज के लोगों ने नौशाद के परिवार से सारे संबंध तोड़ लिए हैं। वे अब नौशाद के परिवार के सुख-दुख में शामिल नहीं होंगे। समाजसेवी मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि समाज अब नौशाद के परिवार से दूर रहेगा।

मुस्लिम समाज का कहना है कि नौशाद ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी काम किया है। लोगों ने मांग की है कि नौशाद के खिलाफ जांच हो और उसे कड़ी सजा मिले।

सभी मुसलमान देशभक्त

मशहूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं। वे पाकिस्तान के किसी भी गलत काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमारी है।

डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच

पुलिस ने नौशाद को बालीडीह से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बालीडीह पुलिस और एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस की टीम नौशाद के घर सिवनडीह मखदुमपुर स्थित मिल्लत नगर पहुंची। उन्होंने घर में रखे सभी डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की।

पुलिस ने नौशाद के कमरे और अन्य कमरों में रखी किताबों और कागजात को भी देखा। पुलिस कुछ किताबें और डिवाइस को थाने ले गई है।

Back to top button