
जम्मू। भारत ने जो कहा- वह करके दिखाया। पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।
भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम दिया। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की।
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है।
किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद। उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है।
अमित शाह बोले- ‘हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का जवाब’
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोला कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
आम जनता को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
घबराएं नहीं।
घर के अंदर रहें।
धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ से बचें।
LOC के पास रहने वाले निवासियों को बंकरों में रहना चाहिए।