
हिसार/पानीपत। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा से सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), IB और मिलिट्री इंटेलीजेंस (MI) ने पूछताछ की।
ज्योति से पाकिस्तानी कनेक्शन के साथ आतंकवाद से लिंक और पाकिस्तान हाई कमीशन के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क पर पूछताछ कर रही है। ISI से हुए उसके संपर्क और सूचनाओं का क्या आदान-प्रदान हुआ, उस पर जांच एजेंसियां पूरी जानकारी एकत्र करने में लगी हुई है।
ज्योति का दानिश से कनेक्शन का बड़ा राजफाश हुआ है। कुरुक्षेत्र से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) के IT सेल के अध्यक्ष हरकीरत ने ज्योति को दानिश से मिलवाया था। उसके बाद ज्योति का वीजा लगने के बाद हरकीरत ने एक जत्थे के साथ पहली बार पाकिस्तान भेजा था।
नहीं मिले अभी कोई पुख्ता सबूत
रविवार को हिसार पुलिस ने हरकीरत से भी पूछताछ की थी और उसका मोबाइल जब्त किया था। पूछताछ के बाद हरकीरत को घर भेज दिया था। वहीं, ज्योति की तरफ से पाकिस्तान को सीधे कोई खुफिया जानकारी देने के अभी तक पुलिस को ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
वहीं, रविवार रात पौने दो बजे पुलिस की एक टीम ज्योति को उसके न्यू अग्रसेन कॉलोनी स्थित घर ले गई और 15 मिनट रुकने के बाद कपड़े लेकर वापस आ गई। ज्योति की पिता से बातचीत नहीं हुई जबकि उसने अपने ताऊ को जल्द घर आने की बात कही थी।
144 देश घूम चुका, पाकिस्तान एक बार गया: डॉ. नवांकुर
ज्योति मल्होत्रा के साथ रोहतक निवासी यूट्यूबर नवांकुर धनखड़ का नाम भी जोड़ा जा रहा है। इस मामले के चार दिन बाद नवांकुर ने वीडियो जारी कर कहा कि वह अभी आयरलैंड में है। अगर उसने कुछ गलत किया हो तो भारतीय पुलिस एयरपोर्ट पर आते ही उसे पकड़कर जेल में डाल दे।
वह सरकार की एजेंसी के साथ है। इंटरनेट मीडिया पर उसके खिलाफ बेतुकी बातें प्रसारित की जा रही हैं। वह 144 देश घूम चुका है, लेकिन पाकिस्तान एक ही बार गया।
उसने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने वाले 25 देशों की सूची भी इंटरनेट मीडिया पर शेयर की थी। उसने कहा कि ज्योति उसकी फैन है। उसने बताया कि वह पिछले वर्ष मार्च में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुआ था।
ज्योति ने उसके साथ सेल्फी पोस्ट की थी। वहीं, नवांकुर का परिवार बहादुरगढ़ के सेक्टर नौ में रहता है। सोमवार को पुलिस टीम ने यहां पहुंचकर घरवालों से पूछताछ की। नवांकुर के पिता नवीन दिल्ली में एक बैंक में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि नवांकुर के बारे में सुनकर हैरानी हुई। वह आयरलैंड में है उससे उनकी बात भी हुई है।