ISI के स्लीपर नेटवर्क का भंडाफोड़, जांच एजेंसियों ने दो एजेंटों को दबोचा

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दिल्ली में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) के स्लीपर नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बीते महीनों एक नेपाली मूल के एजेंट और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान अंसारुल मियां अंसारी और अखलाक आजम के रूप में हुई थी।

करीब तीन महीने से अधिक चले ऑपरेशन के बाद ये गिरफ्तारी जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से पहले की गई थी। इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी शामिल थी।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं ISI एजेंट

अंसारुल को दिल्ली के होटल से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह पाकिस्तान भागने की फिराक में था। दिल्ली पुलिस ने इसी महीने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आईएसआई एजेंट तिहाड़ जेल में बंद हैं।

जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसियों और पुलिस ने गिरफ्तार अंसारुल के कब्जे से भारतीय सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे। अंसारुल को आईएसआई ने इन दस्तावेजों की सीडी बनाकर पाकिस्तान भेजने का निर्देश दिया था।

रांची से दबोचा गया अखलाक आजम

वहीं अंसारुल से पूछताछ के आधार पर केंदीय जांच एजेंसियों ने रांची से अखलाक आजम को भी गिरफ्तार किया। अखलाक आईएसआई के अधिकारियों तक भारतीय सेना के दस्तावेजों को पाकिस्तान पहुंचने में अंसारुल की मदद कर रहा था। इस पूरे नेटवर्क के तार दिल्ली से रांची तक फैले थे।

Back to top button