पूर्व PM की पुण्यतिथि आज, ‘सदैव अटल’ पहुंच राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की पुण्यतिथि है। दिल्ली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को पीएम मोदी ने किया याद

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा।

राष्ट्रपति मुर्मु ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षामंत्री ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री ने पूर्व पीएम वाजपयी को एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके आजीवन प्रयासों को याद किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र उनके अभूतपूर्व योगदान को सदैव याद रखेगा।

अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर एकत्रित हुए।

तीन बार देश के पीएम रहे वाजपयी

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजयपी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए। जानकारी दें कि वाजपेयी दशकों तक भाजपा का चेहरा रहे और पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। बता दें कि 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Back to top button