हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की भारी बारिश देखने को मिल रही है। तेज बरसात के कारण पहाड़ी इलाकों में तबाही मच गई है। वहीं, कई राज्यों में बाढ़ और भारी जलभराव के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट आज भी जारी है।

जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सितंबर महीने में पहाड़ी राज्यों में और भी ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। पंजाब और जम्मू कश्मीर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बरसात के कारण पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड्स आने का खतरा बना हुआ है।

उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी आज भारी बारिश की संभावना है, जिसके कारण स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ समेत जम्मू कश्मीर में मंगलवार को स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे।

दिल्ली में बाढ़ का खतरा

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बीते दिन भी भारी बारिश देखने को मिली थी। गुरुग्राम में जलभराव के कारण 7 किलोमीटर का लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था।

IMD ने आज भी गुरुग्राम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रखने का आदेश है। हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं, जिसके कारण दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर हिमाचल के 12 जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इस लिस्ट में शिमला, सोलान, सिरमौर, बिलासपुर, किन्नौर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, उना और मंडी का नाम शामिल है।

उत्तराखंड के 6 जिलों में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चंपावत, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

बिहार के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई है। बिहार के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, वैशाली, दरभंगा, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी के 16 जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भी आज तेज बरसात की संभावना है। लखनऊ, बरेली, बाराबंकी, अमेठी, प्रयागराज, सहारनपुर, फरुखाबाद, मेरठ, रामपुर, हापुड़, बिजनौर, खेरी, रामपुर, बहराइच, पीलीभीत और बदायूं में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Back to top button