चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने जारी किया वीडियो, कहा- अब ‘बिहारी’ कहलाना सम्मान की बात

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बिहार में पहले की स्थिति पर चर्चा करते हुए अपनी सरकार में आए बदलावों पर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने परिवार के लिए काम नहीं किया, बल्कि सभी वर्गों के लिए काम किया और अब बिहार में विकास की गति तेज हो गई है।

CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से कहा कि आपने मुझे 2005 से लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। जब हमने पद संभाला था, तब बिहारी कहलाना एक अपमान माना जाता था। तब से हमने पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से आपकी सेवा की है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हों, ऊंची जाति के हों, पिछड़ी जाति के हों, अति पिछड़ी जाति के हों, दलित हों, या महादलित हों, सबके लिए काम किया है।

नीतीश ने कहा कि मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। अब, बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। बिहार का विकास सिर्फ़ NDA ही कर सकता है। केंद्र और राज्य दोनों जगह NDA सरकार होने से विकास की गति बहुत तेज हो गई है।

Back to top button