Women’s WC: फाइनल में कभी नहीं भिड़े IND-SA, जानें किसका पलड़ा भारी?

मुंबई। महिला ODI विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और खिताब के लिए कौन सी दो टीमें आमने-सामने होंगी ये तय हो गया है। रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, इसलिए ये तय है कि इस बार महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा।

सेमीफाइनल में दोनों ने मजबूत टीमों के हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल में पहुंचना आसान नहीं था क्योंकि दोनों ही टीमों के सामने सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती थी। दक्षिण अफ्रीका का सामना जहां सेमीफाइनल में इंग्लैंड से था तो वहीं भारत के सामने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम थी।

दिलचस्प बात यह है कि जैसे इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में हराया था, वैसे ही ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ी थी।

इसके बावजूद भारत और दक्षिण अफ्रीका के इरादे नहीं डगमाए और इन दोनों ने सेमीफाइनल की बाधा को पार किया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। अब दोनों ही टीमें अपने पहले विश्व कप खिताब से एक कदम की दूरी पर हैं।

महिला विश्व कप में भारत-दक्षिण अफ्रीका का सफर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के महिला विश्व कप 2025 में सफर पर नजर डालें तो दोनों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थी।

जबकि मेजबान भारतीय टीम सात मैचों में तीन जीत, तीन हार और एक बेनतीजा मैच के साथ सात अंक लेकर चौथे स्थान पर रहते ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

हार की हैट्रिक लगाकर भारत ने वापसी

भारत ने महिला विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत सह मेजबान श्रीलंका को बारिश से बाधित मुकाबले में 59 रनों से हराकर की। इसके बाद उसने अगले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों से हराया।

लगातार दो जीत के बाद भारतीय अभियान को उस वक्त झटका लगा जब उसने हार की हैट्रिक लगाई और उस वक्त लगा कि कहीं भारत का सफर ग्रुप चरण में ही ना थम जाए। भारत को पहले इसी दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ तीन विकेट से हार मिली जिसके खिलाफ उसे रविवार को फाइनल खेलना है।

फिर टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से और इंग्लैंड ने चार रन हराया। भारत के लिए अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना बहुत अहम था। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच वर्चुअल नॉकआउट की तरह था।

भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शानदार पारियों से न्यूजीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखा और बारिश से बाधित मुकाबले में DLS के जरिये 53 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम का ग्रुप चरण का अगला मैच बांग्लादेश से था, लेकिन बारिश के कारण ये मुकाबला धुल गया।

खराब शुरुआत से उबरकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका टीम के विश्व कप में अभियान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। उसे इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम ने मजबूत वापसी की और लगातार पांच मुकाबले जीते।

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से, भारत को तीन विकेट से, बांग्लादेश को तीन विकेट से, श्रीलंका को डीएलएस के जरिये 10 विकेट से और पाकिस्तान को 150 रनों से शिकस्त दी।

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे ग्रुप चरण के अंतिम मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम का मनोबल फिर भी नहीं डगमगाया और उन्होंने सेमीफाइनल में मजबूत वापसी करते हुए इंग्लैंड को हराया।

विश्व कप में बराबरी पर हैं दोनों टीमें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप के फाइनल में कभी आमना-सामना नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ही टीमें छह बार महिला विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में बराबरी पर हैं क्योंकि दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज की है।

सबसे पहले दोनों टीमों का सामना 1997 में हुआ जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया। इसके बाद वर्ष 2000 में भी भारतीय टीम भारी पड़ी और उसने मैच आठ विकेट से जीता। इसके बाद 2005 में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया।

पिछले तीन मैचों में भारत को मिली है हार

भारत ने जहां 1997 से लेकर 2005 तक महिला वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को तीन बार हराया, वहीं 2017 से 2025 तक में उसे अब तक तीन बार इस टीम के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा है।

दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में भारत को 115 रनों से हराया था, जबकि 2022 में तीन विकेट से मात दी थी। अब इस बार भी दक्षिण अफ्रीका टीम ने ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

Back to top button