श्रद्धा कपूर ने छावा डायरेक्टर संग मिलाया हाथ, इस बायोपिक में आएंगी नजर

नई दिल्ली। बीते साल फिल्म स्त्री 2 के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वालीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि श्रद्धा ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर संग अपनी आने वाली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ये एक बायोपिक होने वाली है, जिसमें श्रद्धा एक महान शख्सियत का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

इस बायोपिक में दिखेंगी श्रद्धा

लक्ष्मण उतेकर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम ईथा बताया जा रहा है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। ईथा महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है और इस फिल्म में श्रद्धा उनका ही किरदार निभाती दिखेंगी।

विठाबाई नारायणगांवकर उस दौर से नाता रखती थीं, जहां समाज में महिलाओं को अपना हुनर और कला दिखाना आसान नहीं था लेकिन अपने शानदार लवणी डांस के दम पर उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया।

विठाबाई तो तमाशा साम्राज्ञी यानी तमाशा की महारानी भी कहा जाता था। ईथा में श्रद्धा कपूर विठाबाई नारायणगांवकर के संघर्ष, जुनून और जज्बे की कहानी को पर्दे पर पेश करेंगी।

ये पहला मौका होगा, जब बतौर श्रद्धा कपूर इस तरह की किसी बायोपिक में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इस खबर के सामने आने के बाद श्रद्धा के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

छावा डायरेक्टर संग श्रद्धा की अगली फिल्म

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें लक्ष्मण उतेकर का नाम शामिल रहता है। इस साल वह अभिनेता विक्की कौशल संग छावा जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करके दिखाई थी।

मिड डे की खबर के अनुसार अब आने वाले समय में वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर संग एक बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Back to top button