
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। 6 नवम्बर को पहले चरण के मतदान में सिर्फ दो दिन बाकी हैं। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम बंद हो जाएगा। इस बीच महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार सुबह बड़ा एलान किया है।
पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार एकमुश्त महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार 1 साल का पूरा पैसा माता बहनों के खाते में भेज देगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकार बनने के साथ ही जीविका (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई करेंगे उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये दिया जाएंगे।
किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में देंगे। यानी सिंचाई में बिजली का खर्चा सरकार देगी। अभी राज्य सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है लेकिन, हमारी सरकार इसे मुफ्त कर देगी। राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।
हर परिवार को नौकरी देने के लिए बजट कहां से लाएंगे के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों ने एक्सपर्ट से विचार के बाद हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है। भाजपा की बातों को छोड़िए। जब नौकरी देंगे तो उन्हें भी पता चल जाएगा कि कुछ भी असंभव नहीं है।
मैंने हर चीज को संभव कर दिखाया है। 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरी दी थी और साढ़े तीन लाख प्रक्रियाधीन करवाई थी। इस पर भाजपा वाले क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं?
				
					




