अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, एंबुलेंस से घर लेकर पहुंचे बॉबी देओल

मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर देओल परिवार घर लेकर आ गया है। सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें उनके बेटे बॉबी देओल घर ले आए।

डॉक्टर ने कहा है कि अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा, क्योंकि परिवार ने घर पर ही उनका उपचार कराने का फैसला लिया है।

धर्मेंद्र की सेहत पर डॉक्टर का बयान

धर्मेंद्र की सेहत पर जानकारी देते हुए डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा, ‘धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा, क्योंकि परिवार ने घर पर ही उनका उपचार कराने का निर्णय लिया है।’

एंबुलेंस से घर लेकर पहुंचे बॉबी देओल

धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर देओल परिवार घर लेकर आ गया है। धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। सुबह करीब 7:30 बजे धर्मेंद्र को एंबुलेंस में घर लाया गया है।

बॉबी देओल एंबुलेंस के पीछे-पीछे अपनी कार में पहुंचे। माना जा रहा है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है, हालांकि अभी परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है।

Back to top button