
नई दिल्ली। बिहार में एनडीए ने अपने जातीय गणित और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अप्रत्याशित समर्थन की लहर के दम पर भारी जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है।
इस जीत ने विपक्ष को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है, और तेजस्वी यादव की राजद को 2020 की आधी से भी कम सीटें मिली हैं।
पीएम मोदी ने कहा- बिहार में भारी जीत ने तूफान ला दिया है
सत्तारूढ़ एनडीए ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 202 सीटें जीतकर राज्य में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। विपक्षी महागठबंधन को केवल 35 सीटें ही मिल सकीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार में भारी जीत ने तूफान ला दिया है।
उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने ‘MY’ का तुष्टिकरण फार्मूला बनाया था, लेकिन इस जीत ने महिला और युवा के नए ‘MY’ संयोजन ने पासा पलट दिया।
बंगाल से भी जंगल राज को हटाएंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है… बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। बंगाल से भी जंगल राज को हटाएंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं बंगाल के भाइयों और बहनों को भी बधाई देता हूं। अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़ फेंकेगी.’ बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पीएम मोदी की नजर बंगाल पर
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की जीत ने केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी है। और हां जैसे गंगा बिहार से बंगाल की ओर बहती है, वैसे ही बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग भी प्रशस्त किया है।





