DDPD 2: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाए अजय देवगन, धांसू रहा कलेक्शन

नई दिल्ली। अजय देवगन, रकुलप्रीत और आर माधवन स्टारर दे दे प्यार दे 2 (DDPD 2) रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म इसी नाम से आई साल 2019 की फिल्म का सीक्वल है। वहीं फिल्म के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। अजय देवगन का ये इसी साल दूसरा सीक्वल है।

कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे वाले दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये एक कॉमेडी फिल्म है तो इस हिसाब से इसके कलेक्शन के बढ़ने की और भी ज्यादा उम्मीद है।

वहीं बात फिल्म की पहली किस्त के पहले दिन के आंकड़ों की करें तो साल 2019 में आई इस फिल्म ने 10.41 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यू सहित) की ओपनिंग ली थी। इस हिसाब से ऐसा लगता है कि सीक्वल भी इस कमाई के आसपास पहुंच सकता है।

क्या है फ़िल्म की कहानी

फिल्म का निर्देशन किया है अंशुल शर्मा ने। कहानी शुरू होती है 27 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से जिसे फिल्म में अपनी उम्र से दोगुने उम्र के इंसान 52 साल के तलाकशुदा एनआरआई इन्वेस्टर आशीष मेहरा (अजय देवगन) से प्यार हो जाता है।

इस रिश्ते के लिए वो अपने माता-पिता और परिवार को मनाना की कोशिश करती है वहीं उसके घरवाले उसका दिल जीतने के लिए एक गबरू जवान मुंडे को ले आते हैं।

अब इसी के बीच पूरी फिल्म की कहानी घूमती है। अंत में आयशा का दिल जीतकर उसे अपनी दुल्हनिया कौन बना पाएगा ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। आर माधवन भी अपने रोल में अच्छे लगे हैं।

Back to top button