
ढाका। बांग्लादेश में तख्तापलट को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। कई महीनों की उथल-पुथल के बाद अब देश में चुनाव के एलान कर दिए गए हैं।
फरवरी 2026 में बांग्लादेश में संसदीय चुनाव देखने को मिलेंगे। वहीं, तख्तापलट के बाद 5 अगस्त 2024 को देश छोड़कर भागी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भी भारत में रह रहीं हैं।
ICT आज सुनाएगी फैसला
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ( ICT) शेख हसीना समेत उनके करीबियों पर लगे आरोपों पर फैसला सुनाएगी। इसके खुलाफ शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी ने पूरे बांग्लादेश में बंद का आह्वान किया है।
वहीं, देश में हिंसा भड़कने के डर से बांग्लादेश हाई अलर्ट पर है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) आयुक्त शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।
शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
बांग्लादेश में शेख हसीना पर जुलाई-अगस्त में हुए आंदोलन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगा है। वहीं, फैसले से पहले शेख हसीना ने भी अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा है।
एक इंटरव्यू में शेख हसीना ने यूनुस पर हमला करते हुए कहा कि बांग्लादेश आतंकी संगठनों के साथ गठजोड़ करके चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित हो रहा है।
बांग्लादेश छोड़ने पर बात करते हुए शेख हसीना कहती हैं, “मेरे लिए मेरी मातृभूमि को छोड़ना बहुत पीड़ादायक था। हमने आर्थिक विकास के लिए जो भी कदम उठाए थे, वो सब बर्बाद हो गया, लेकिन बांग्लादेश के लोगों पर मुझे पूरा विश्वास है। वो लोकतंत्र का ही चुनाव करेंगे।”





