दिल्ली ब्लास्ट केस में अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का एक्शन, 25 ठिकानों पर मारी रेड

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट केस में प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह 5 बजे से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।

दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। गौरतलब है कि प्रवर्तन एजेंसी ने यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित ओखला ऑफिस में भी छापामारी की है।

अल-फलाह विवि के चेयरमैन को भेजा समन

बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच, जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को दो समन जारी किए थे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की शिकायत पर विवि के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

Back to top button