गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, कई इलाकों में AQI 600 के पार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई इलाकों में आज शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। कई निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 500 से भी ऊपर दर्ज किया गया, जिससे प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर प्लस’ की श्रेणी में चला गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने, हवा की रफ्तार कम होने और कुहासे के कारण प्रदूषण और फंस रहा है। शुक्रवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार सबसे प्रदूषित इलाकों में वजीरपुर टॉप पर रहा, जहां AQI 691 तक पहुंच गया।

इसके बाद आनंद विहार में 620, जहांगीरपुरी में 583 और बहादुरगढ़ में 550 एक्यूआई दर्ज किया गया। लोनी, रोहिणी और नोएडा सेक्टर-116 भी गंभीर श्रेणी में बने हुए हैं।

लगातार बिगड़ते जा रहे हालात

बृहस्पतिवार का हाल भी कम चिंताजनक नहीं था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई।

औसत एक्यूआई 400 से थोड़ा ही नीचे दर्ज किया गया जबकि 15 से ज्यादा निगरानी केंद्रों पर यह 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

24 घंटे का औसत एक्यूआई 391 पर रहा जो लगातार सातवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।बुधवार को औसत एक्यूआई 392, मंगलवार को 374 व सोमवार को 351 रहा।

सीपीसीबी के समीर एप ने दिखाया कि 38 चालू केंद्रों में से 18 ने ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया। इनमें चांदनी चौक, डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला और वज़ीरपुर केंद्र शामिल हैं, जहां 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया।

Back to top button