
उदयपुर। NRI कपल नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू 21 और 22 नवंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं।
शादी का जश्न शहर के अलग-अलग लग्जरी जगहों पर मनाया जाएगा, जिसमें द लीला पैलेस, मानेक चौक, जनाना महल और जगमंदिर आइलैंड पैलेस शामिल हैं।
झीलों के शहर उदयपुर में 21 और 22 नवंबर को इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए कई हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के अधिकारियों को सिक्योरिटी को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस शादी में मेहमानों में से एक हैं।
सर्कुलेट हो रहे वीडियो के मुताबिक, उन्हें पहले ही आगरा के ताजमहल में देखा जा चुका है। यह भी बताया गया है कि हिटमेकर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और कई ग्रैमी विनिंग सिंगर जस्टिन बीबर गेस्ट परफॉर्मर्स में शामिल हैं।
कौन हैं नेत्रा मंटेना
नेत्रा मंटेना, राजू मंटेना की बेटी हैं जो US की फार्मा कंपनी इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और CEO हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंटेना ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी में डिग्री और इंडिया में JNTU (जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली है।
ये बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस हाई प्रोफाइल शादी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, सिंगर जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर के अलावा, बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर के भी आने और नेत्रा और वामसी की शादी में परफॉर्म करने की उम्मीद है।




