दिल्ली में सांस लेना दूभर, कई इलाकों में AQI 400 से ज्यादा; प्रदूषण का कहर जारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है, वायु प्रदूषण का कहर जारी है। शनिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 365 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।

लगातार आठवें दिन AQI 300 से ऊपर बना हुआ है और फिलहाल सुधार के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।

वहीं, कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। खराब होती हवा को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 11 नवंबर को ही पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में GRAP-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए, जिनका सख्ती से पालन किया जा रहा है।

सबसे खराब स्थिति आनंद विहार (422), वजीरपुर (427), विवेक विहार (423), बवाना (419) और जहांगीरपुरी (417) जैसे इलाकों में देखी जा रही है।

इस बीच मौसम में ठंडक बढ़ गई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दिन भर आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Back to top button