दिल्ली-NCR की हवा ‘बेहद खराब’, बवाना में AQI 400 के पार; जानें अपने इलाके का हाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी है। शहर में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 349 दर्ज किया गया है।

इसके अलावा राजधानी के धौला कुआं इलाके में AQI 356, आनंद विहार में 390, अलीपुर में 356, अशोक विहार में 388, चांदनी चौक में 371 और आईटीओ में 357 दर्ज किया गया है, जिसे ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा गया है।

वहीं, बवाना में AQI 405, बुराड़ी में 369, जहांगीरपुरी में 394, नरेला में 388 और द्वारका में AQI 348 दर्ज किया गया है।

दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में AQI 325, गाजियाबाद के वसुंधरा में 296, इंदिरापुरम में 389 और गुरुग्राम विकास सदन में AQI 325 रिकॉर्ड किया गया है।

इससे पहले, बुधवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 327 रहा, जबकि मंगलवार को यह 352 और सोमवार को 382 दर्ज किया गया था।

वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में बहुत सुधार आने के आसार कम हैं।

Back to top button