
नई दिल्ली। भारत ने दितवाह तूफान से प्रभावित श्रीलंका को मानवीय सहायता भेजने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
इसके साथ ही भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान में चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत पाकिस्तान को देने से मना कर दिया था।
पाक ने मांगी थी भारतीय एयरस्पेस उपयोग करने की इजाजत
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने सोमवार को लगभग 1300 बजे (IST) भारतीय एयरस्पेस के ऊपर से उड़ान भरने की रिक्वेस्ट की थी, इसमें उसी दिन भारतीय एयरस्पेस के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत मांगी गई थी। इस अनुरोध का मकसद श्रीलंका को मानवीय मदद पहुंचाना था।
भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह मंजूरी पूरी तरीके से मानवीय कदम था, जो पाकिस्तान की ओर से भारतीय एयरलाइन के अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर बैन लगाए रखने के बावजूद दिया गया।
श्रीलंका झेल रहा कुदरत की मार
बता दें कि चक्रवात दितवाह के कारण श्रीलंका में बाढ़ का सामना कर रहा है। श्रीलंका में कम से कम 334 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, अधिकारी राजधानी कोलंबो के कुछ हिस्सों में बढ़ते बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं।





