
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं, लेकिन मेजबान और गत चैंपियन भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर गंभीर चिंताओं से घिरी हुई है।
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल दोनों का लगातार फीका प्रदर्शन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच टी-20 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में यह दोनों बल्लेबाज अहम मौकों पर मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे।
घरेलू परिस्थितियों में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर शीर्ष क्रम की स्थिरता और विस्फोटक शुरुआत की जरूरत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में सूर्यकुमार और गिल की कमजोर फार्म भारत के अभियान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बचे हुए तीन मैचों में इन दोनों के प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखता तो टीम प्रबंधन कम से कम गिल को लेकर कुछ कठोर निर्णय ले सकता है। सीरीज का तीसरा टी-20 रविवार को धर्मशाला में होना है।
हालांकि, टूर्नामेंट से ठीक दो माह पहले कप्तान सूर्य कुमार को बदलना मुश्किल होगा। गिल ओपनिंग करते हैं जबकि सूर्य तीसरे या चौथे नंबर पर उतरते हैं। ऐसे में दोनों के फार्म से बाहर होने के कारण टीम पर बुरा असर पड़ रहा है।
गलत शॉट चयन का शिकार हो रहे सूर्य
सूर्यकुमार का पिछली 25 पारियों का स्कोर 20, 01, नाबाद 39, 01, 12, 05, 00, नाबाद 47, नाबाद 7, 02, 00, 14, 12, 00, 01, 04, 21, 75, 8, 29, 8, 26, 58, 12 और 5 रहा है।
वह दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भी अच्छे अंदाज में दिखाई नहीं दिए। तेज गेंदबाजों के सामने उनकी टाइमिंग और निर्णय क्षमता दोनों लड़खड़ाती दिखीं। तेज उछाल और मूवमेंट वाली गेंदों पर वह बार-बार गलत शॉट चयन का शिकार बने।
कप्तान के रूप में उनसे लंबी पारी निभाने की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआती दो मैचों में वह एक भी प्रभावशाली पारी नहीं खेल सके।
उधर उपकप्तान शुभमन की स्थिति भी कुछ अलग नहीं रही। गिल को भारत के भविष्य के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है,
लेकिन टी-20 प्रारूप में उनका स्ट्राइक-रेट और पावरप्ले में रन बनाने की क्षमता लगातार सवालों के घेरे में है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज में वह शुरुआत तो कर पाए, लेकिन बड़े स्कोर में उन्हें तब्दील नहीं कर सके।
नहीं चल रहा गिल का बल्ला
टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में 750 से ज्यादा रन बनाए थे जिससे खुश होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें टी-20 में उपकप्तान बना दिया।
इससे पहले वह टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, टी-20 में शामिल होने के बाद से उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया।
अगर 2023 से उनके आंकड़े देखें तो अब तक उन्होंने बतौर टी-20 ओपनर 35 मैचों में 841 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इन आंकड़ों के बावजूद उनका हालिया फार्म टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
पिछली 18 पारियों में उनका स्कोर 00, 04, नाबाद 29, 46, 15, 05, नाबाद 37, 12, 04, 29, 47, 05, 10, नाबाद 20, 39, 34, 13 और नाबाद 58 रहा है।





